डूंगरपुर/कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलडी गांव में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार पत्नी, बच्ची और भाई घायल हो गया। घायलों को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है।
कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि खेमारू निवासी अनिल पुत्र मणिलाल कटारा अपनी पत्नी, 2 साल की बच्ची और 10 वर्षीय भाई के साथ बाइक पर घर जा रहा था। इस दौरान बिलडी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अनिल के सिर हाथ, पैर और शरीर पर कई जगह चोटें आई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में उसकी पत्नी, बेटी और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर घायल 10 वर्षीय भाई को उदयपुर के लिए रेफर किया गया है।