Sabla News : डूंगरपुर के साबला थाना क्षेत्र के लपानिया गांव में एक युवती ने अपनी नानी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बचपन से ही अपनी नानी के साथ रहती थी। घटना के वक्त वह घर पर अकेली थी। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पारडा सरोदा निवासी गोमतीशंकर मीणा ने सरोदा थाना पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि लपानिया में उसका ससुराल है। जहां उसकी सास अकेली रहती है। सास की देखभाल के लिए उसकी बेटी 18 वर्षीय नैना कुमारी लपानिया गांव में नानी के साथ ही रहती थी। कल दोपहर बाद नानी कमला मांडविया हनुमानजी दर्शन करने गई थी। वहीं, नैना घर पर अकेली थी। शाम को जब नानी कमला घर पहुंची तो देखा कि नैना घर के अंदर लकड़ी की बल्ली से फंदे पर लटकी हुई थी।
नानी के चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा
हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा। वहीं, साबला थाना पुलिस को भी मामले की सूचना दी। पुलिस ने देर शाम शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां आज बुधवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह खबर भी पढ़ें:-
राहुल गांधी होंगे सदन में विपक्ष के नेता, गांधी परिवार के तीसरे सदस्य जो संभालेंगे संवैधानिक पद
पिता का सपना साकार करेगा बेटा, सरकार को 2 करोड़ 10 लाख में हाईटेक स्कूल बिल्डिंग बनाकर देगा