डूंगरपुर/ धंबोला थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी भूपतसिंह उर्फ भूपला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर किडनैपिंग, रैप, डकैती, लूटपाट, मर्डर के प्रयास जैसे कई संगीन मामलों में केस दर्ज है। आरोपी पर राजस्थान और गुजरात में 15 से ज्यादा मामले दर्ज है।
एसपी कुंदन कवरिया ने बताया की आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके तहत हार्डकोर और खतरनाक अपराधी भूपतसिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपला (42) पुत्र जगतसिंह डामोर निवासी लिखी बड़ी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धंबोला थाने समेत राजस्थान और गुजरात के अलग अलग थानों में किडनैपिंग, रैप, लूटपाट, चोरी, मर्डर के प्रयास, अवैध हथियार रखने के कई केस दर्ज है।
आरोपी के खिलाफ धंबोला थाने में 6, सुहागपुरा प्रतापगढ़ में 1, सराड़ा उदयपुर में 1, सुखेर उदयपुर में 1, गुजरात के मोडासा ग्रामीण में 1, विजापुर में 2, लिमडी दाहोद, मेघरज अरवल्ली, धनसुरा में एक -एक केस दर्ज है। इसमें से 4 केस में 3 महीने से लेकर 10 साल तक की सजा भी सुनाई गई है।