Sushila Meena: सुशीला का वीडियो इस सप्ताह के शुरू में ग्रामीणों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। सुशीला का गेंदबाजी करते हुए यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Sushila Meena Viral Video: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की 12 वर्षीय सुशीला मीना, जो पांचवीं कक्षा की छात्रा हैं, सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनके गेंदबाजी एक्शन को देखकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ की और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से तुलना की।
सुशीला का गेंदबाजी करते हुए वीडियो तब और वायरल हो गया जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इसे रिपोस्ट किया। सचिन ने एक्स पर सुशीला का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, सहज, सरल और देखने में सुंदर। जहीर को टैग करते हुए लिखा, सुशीला के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक दिखती है।
कोच ने की ऐसी मांग
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
कोच ईश्वरलाल ने बताया कि गांव में क्रिकेट का मैदान नहीं है। हम चाहते हैं कि रामेर में भी खेल मैदान तैयार किया जाए ताकि बच्चों को शुरुआती स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा सके। सुशीला प्रतापगढ़ के एक गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ती हैं और क्रिकेट भी खेलती हैं। उनके कोच ईश्वरलाल मीणा ने बताया कि सुशीला के पिता रतनलाल खेती करते हैं, जबकि मां शांति बाई मजदूरी करती हैं।
कोच ने कहा, यह वीडियो पोस्ट करने के पीछे यही मकसद था कि सुशीला जैसी प्रतिभावान बच्ची को प्रशिक्षण के लिए बेहतर मंच मिले। इससे पहले गांव की एक अन्य क्रिकेटर रेणुका पारगी का चयन भी जयपुर की एक क्रिकेट एकेडमी में हुआ है। सुशीला को भी कोई एकेडमी निशुल्क ट्रेनिंग दे।
दो दिन में 9 करोड़ व्यूज आए
सुशीला का वीडियो इस सप्ताह के शुरू में ग्रामीणों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। सुशीला का गेंदबाजी करते हुए यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। दो दिन में इस वीडियो को करीब 9 करोड़ व्यूज मिले। सचिन भी वीडियो देख बाएं हाथ की तेज गेंदबाज सुशीला के मुरीद हो गए।
देखे वीडियो : https://youtube.com/shorts/HdLZW64pLQw
ये वीडियो भी देखे