IND vs AUS WC 2023 Final : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी है रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा खेलेंगे बड़ा दांव

IND vs AUS World Cup 2023 Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही है, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में पिछले 6 मैचों से प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है, लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम ने 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ सभी मैच खेले और सभी मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि, अब जो संकेत मिल रहे हैं, उससे साफ लग रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में रोहित एंड कंपनी एक बड़ा बदलाव कर सकती है।

दरअसल, मैच से पहले इस प्रकार के संकेत प्रैक्टिस सेशन में मिल जाते हैं कि अगले मैच में कौन खेल सकता है। ऐसा ही एक संकेत भारतीय टीम के प्रीमियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन से जुड़ा मिला है, मेरा मानना है कि वो प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकते हैं। अश्विन इस टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच खेला हैं और वह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही था, जो लीग फेस का टीम इंडिया का पहला मैच था और उस मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी।

कंगारू टीम में है अश्विन का खौफ
ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है कि वो स्पिनर को नहीं खेल पाती है और खासकर जिस प्रकार की गेंदबाजी आर अश्विन करते हैं, ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज उनके सामने आने से कतराते हैं। डेविड वॉर्नर की उनकी गेंदबाजी से कतराते है, स्टीव स्मिथ को भी कई बार आउट कर चुके हैं। इसके अलावा बाएं हाथ बल्लेबाजों के लिए मुसिबत बन जाते हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम के दोनों ओपनर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, तो उनके पास बढ़त होगी।

ये वीडियो भी देखे

सिराज की जगह खेल सकते हैं अश्विन? रोहित ने बनाया महाप्लान
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को आउट करने के लिए रोहित शर्मा स्पिनर का जाल बिछाएंगे। इस वजह से लेग स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फाइनल में जगह मिल सकती है। अगर अश्विन को मौका मिलता है तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है या फिर आप एक बल्लेबाज कम करके सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठा सकते हैं।

फाइनल में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज/रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi