डूंगरपुर/आरपीएससी की ओर से आयोजित आरएएस परीक्षा में डूंगरपुर जिले के धम्बोला निवासी चिराग पंड्या ने एक्स सर्विस मैन श्रेणी में टॉप किया है। चिराग पंड्या के आरएएस में चयन होने पर परिजनों और समाज में खुशी का माहौल है। चिराग पूर्व में भारतीय वायु सेना में सार्जेंट के पद पर थे।
जिले के धम्बोला निवासी चिराग पंड्या ने आरएएस परीक्षा में अंतिम रूप से टीएसपी एक्स सर्विस मैन श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आरएएस में चयन होने पर चिराग पंड्या ने अपने पिता का आशीर्वाद लिया। वहीं, पिता ने बेटे का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। चिराग पूर्व में भारतीय वायु सेना में सार्जेंट के पद पर थे। 20 साल की सेवा के बाद जून 2021 को पंड्या वायु सेना से रिटायर हुए थे।
चिराग ने रिटायर होने के बाद भी लगातार मेहनत से कई अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। इनमें तृतीय श्रेणी शिक्षक से लेकर वरिष्ठ शिक्षक, व्याख्याता हिंदी में भी इनका चयन हो चुका हैं। पंड्या इसका श्रेय अपने माता-पिता और स्वर्गीय दादा-दादी को देते हैं। चिराग के पापा रिटायर शिक्षक हैं। माता गृहिणी और भाई डॉक्टर है।