India vs Pakistan World Cup 2023 : शुबमन गिल ने वापसी कर दी है और वे 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले के लिए तयारी कर रहे है। ये मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद के नरेंदर मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। शुबमन गिल के ये सबसे पसंदीदा स्टेडियम है और यहां पर उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किये है।
India vs Pakistan World Cup 2023: भारतीय टीम का एक स्टार प्लेयर जो की इस समय सबसे ज्यादा मिस किया जा रहा है वो है शुबमन गिल और इस युवा बल्लेबाज को क्रिकेट विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी का मुख्य आधार माना जाता था। लेकिन अभी हाल ही में उनको डेंगू होने के कारन उनको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। शुबमन गिल को इस कारन से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका।
आपको बता दें की अब शुबमन गिल ने वापसी कर दी है और वे 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले के लिए तयारी कर रहे है। ये मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद के नरेंदर मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। शुबमन गिल के ये सबसे पसंदीदा स्टेडियम है और यहां पर उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किये है।
शुबमन गिल की कुछ तस्वीरें इस समय वायरल हो रही है जिसमे वे नेट प्रैक्टिश करते नजर आ रहे है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को शुबमन गिल को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के मुकाबले से बाहर कर दिया, क्योंकि उन्होंने पुष्टि की थी कि वह मेडिकल टीम की देखरेख में चेन्नई में रुके थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच राठौड़ से गिल के बारे में अपडेट के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर उन्हें होटल वापस लाया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच राठौड़ ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की अब शुबमन गिल ठीक है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन अब वे वापस होटल आ चुके हैं। हालांकि मेडिकल टीम की निगरानी में है लेकिन उम्मीद है की पूरी तरफ से ठीक हो जायेंगे। लेकिन अब वे बिलकुल ठीक नजर आ रहे है।
कोच के इस बयान के बाद कुछ तस्वीरें भी वायरल होने लगी जिनमे शुबमन गिल को नेट प्रैक्टिस करते दिखाया गया है और मीडिया में भी अब इस बात की चर्चा जोरों पर है की शुबमन गिल पाकिस्तान के साथ अहमदाबाद में होने वाले मैच में अपनी वापसी करेंगे।

