IPL 2023 CSK vs GT FINAL : आईपीएल 2023 का फाइनल मैच आज अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. मगर, बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया है. अब यदि मैच बारिश के चलते आज नहीं होता है, तो कल यानि 29 मई को रिजर्व डे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
IPL 2023 CSK vs GT FINAL : आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई और गुजरात के बीच अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. वैसे तो मैच को 7.30 बजे से शुरू होना था. मगर अहमदाबाद की बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया है. जी हां, बारिश के चलते अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है. ऐसे में अब सवाल उठता है की यदि आज बारिश नहीं रुकती है तो क्या होगा? कौन सी टीम टॉफी उठाएगी और कौन सी टीम बिना खेले ही हार जाएगी. ऐसे में सभी के मन में सवाल उठ रहे हैं की क्या इस मैच के लिए रिजर्व डे है या नहीं ? तो आइए हम आपको बताते हैं…
रिजर्व डे है या नहीं ?
There is a RESERVE DAY for the #TataIPL final 🙏
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 28, 2023
चेन्नई और गुजरात के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, आज 28 मई को IPL 2023 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है, मगर बारिश के चलते अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है और अहमदाबाद में आगे भी आज बारिश की प्रिडिक्शन है. ऐसे में सभी के मन में ये सवाल आ रहा है कि आज यदि बारिश नहीं रुकती है, तो क्या होगा?
अपडेट के अनुसार, अगर मुकाबला 9.35 मिनट तक रात में शुरू हो जाता है तो कोई भी ओवर नहीं कटेंगे. वहीं पांच ओवर के मुकाबले के लिए कट ऑफ टाइम रात 12 बजकर पांच मिनट का रखा गया है. अगर इतने समय तक भी मुकाबला नहीं हुआ तो इसे रिजर्व डे, यानि सोमवार तक ले जाया जाएगा.
रद्द होने पर कौन उठाएगा ट्रॉफी?
चेन्नई और गुजरात के फैंस इस वक्त इंद्रदेव से यही दुआं कर रहे होंगे की बारिश रुक जाए और IPL 2023 का फाइनल मैच जल्द ही शुरू हो जाए. लेकिन, अगर मैच रिजर्व डे पर जाता है और वहां भी बारिश ऐसे ही खेल का मजा किरकिरा करती है, तो ये मैच रद्द हो सकता है. ऐसी स्थिति में तो नियमों के अनुसार, गुजरात टाइटंस की टीम ट्रॉफी जीत जाएगी. चूंकि, गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ लीग मैचों में टेबल टॉपर रही थी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास 17 अंक ही थे. ऐसे में यदि बारिश के चलते फैसला लीग मैच के अंकों के आधार पर लिया जाता है, तो गुजरात की टीम चैंपियन बन जाएगी.