अंतरराज्यीय सीमा बैठक में लोकसभा चुनाव से जुड़ी सूचनाएं की साझा – गुजरात के सीमावर्ती जिला कलक्टर और एसपी के साथ बैठक 



डूंगरपुर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय रहित माहौल उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को अंतरराज्यीय सीमा बैठक ( बॉर्डर मीटिंग ) का आयोजन किया गया। वीसी के माध्यम से आयोजित बॉर्डर मीटिंग में डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अरवल्ली जिला कलक्टर प्रशस्ति पारीक, महीसागर कलक्टर सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में जिला डूंगरपुर के वांछित अपराधियों, स्थायी वारंटी सहित अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा की गई। अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक तत्वों को रोकने और मतदाताओं को किसी भी प्रकार से प्रभावित करने से रोकने के उपायों पर विचार विमर्श किया गया। अंतराज्यीय सीमा पर स्थित पुलिस थानों, नाकाबंदी, बेहतर तालमेल और समन्वय, संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों, सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान पर जोर दिया गया। अंतराज्यीय सीमाओं पर सक्रिय और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए समय-समय पर संयुक्त अभियान भी चलाया जाएगा।

जिला कलक्टर सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुजरात के अरवल्ली तथा महीसागर जिले में संगठित क्षेत्रों में कार्यरत डूंगरपुर जिले के कार्मिक, श्रमिकों आदि को मतदान दिवस के दिन पेड लीव पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए मतदान के लिए प्रेरित करने पर चर्चा की।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!