डूंगरपुर के तालाबों का निरीक्षण : कलेक्टर ने 5 तालाबों की सफाई और जल आवक मार्गों की जांच की



डूंगरपुर। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने सीमलवाड़ा उपखंड क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा चलाए जा रहे तालाब सफाई अभियान का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने गैंजी, करावाडा, धंबोला, सीमलवाड़ा और पीठ में स्थित तालाबों का दौरा किया। उन्होंने तालाबों के आसपास की कंटीली झाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही तालाबों की जल भराव क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया।

कलेक्टर ने जल आवक मार्गों में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को तुरंत हटाने के आदेश दिए। उन्होंने तालाबों के घाट और पाल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।

ये वीडियो भी देखे

जिला कलेक्टर ने बताया कि जल संरक्षण को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन सक्रिय है। जिले की सभी 12 पंचायत समितियों में 10-10 ग्राम पंचायत के तालाबों का चयन किया गया है। इन तालाबों में सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। इसमें तालाब की भराई क्षमता बढ़ाना, साफ-सफाई, जल आवक मार्ग से अवरोध हटाना और घाट की मरम्मत का काम शामिल है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!