डूंगरपुर जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र के रेटुवा गांव में 6 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर नाले में फेंकने की जघन्य घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है।
इस नृशंस वारदात के खिलाफ सीमलवाड़ा में लोगों ने जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया और अपराधी को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग को लेकर एसडीएम सीमलवाड़ा श्री विवेक गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों ने कहा कि यह घटना समाज और हिंदू संस्कृति को शर्मसार करने वाली है, जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन में शामिल प्रमुख लोगों में प्रकाश पंड्या, विजयपाल डोडियार (सरपंच सीमलवाड़ा), गोवर्धन पाटीदार, गोविंद अहारी, भंवरलाल कलासुआ, राजेंद्र पाटीदार, भरदेश दर्जी, भगवानलाल गुर्जर (एडवोकेट), अभिषेक उपाध्याय (एडवोकेट), नानूराम भगोरा (एडवोकेट) शामिल रहे।
इसके अलावा पराग सोनी, जयेश वसीटा (वार्ड पंच), नवीन दर्जी, जसवंत दर्जी, अजय दर्जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की।