LIC Saral Pension Plan : एलआईसी में बस एक बार लगाएं पैसा आजीवन मिलेगी 50 हजार रुपये की पेंशन

LIC Saral Pension Plan : LIC की ओर से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। आज हम आपको LIC की ऐसी पेंशन योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको हर महीने पेंशन का फायदा मिलता है। आपको LIC की इस शानदार स्कीम में एकमुश्त पैसा जमा करना होता है और आपको सिर्फ 40 साल की उम्र से ही पेंशन का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। LIC की इस पॉलिसी का नाम सरल पेंशन योजना है।

LIC की सरल पेंशन योजना एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें पॉलिसी लेते समय ही एक बार ही प्रीमियम देना होता है। इसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन मिलती रहेगी। पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशि वापस कर दी जाती है।

LIC की सरल पेंशन योजना
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन योजना में हर महीने 12000 रुपये पेंशन मिलती है। LIC की सरल पेंशन योजना में आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम देना है और उसके बाद 60 साल के बाद हर महीने 12000 रुपये पेंशन मिलेगी। इस पेंशन का फायदा आपको जीवन भर मिलेगा। अगर आप इसमें 60 साल की उम्र पर 10 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 58950 रुपए सालाना मिलेंगे। ये पेंशन आपके निवेश के अमाउंट पर निर्भर करती है।

ये हैं सरल पेंशन योजना के नियम
लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस एर लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस (Life Annuity with 100 percent return of purchase price) यह पेंशन सिंगल पेमेंट पालिसी है। ये पॉलिसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। निवेशक यानी पेंशनधारी जब तक जीवित रहेगा तक तक उसे पेंशन मिलती रहेगी। निवेशक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा।

ये वीडियो भी देखे

कहां से ले सकते हैं सरल पेंशन योजना
ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं। इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा। इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है। ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है। इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi