सागवाड़ा । थाना क्षेत्र के पंचवटी गलियाकोट रोड़ पर एक लोडिंग ऑटो में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, आग की ऊंची लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लोडिंग ऑटो में लगती आग देखकर रोड़ के दोनों तरफ के वाहन रुक गए।
शुक्रवार दोपहर को पंचवटी सागवाड़ा-गलियाकोट रोड़ पर एक लोडिंग ऑटो मे अचानक आग लग गई। लोडिंग ऑटो में लगी आग की ऊंची लपटों को देख लोगों में हड़कंप गया। लोगों ने दमकल विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के अधिकारी निलेश पाटीदार, शांतिलाल मकवाणा, वाहन चालक दिनेश कलाल व उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया।
वहीं, आग लगने पर चालक हितेश पुत्र प्रकाश डामोर निवासी मडकोला ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। चालक हितेश ने बताया की लोहे की प्लेट्स छोड़ने सागवाड़ा से अरथुना जा रहा था। अचानक आग की चपेट में आने से लोडिंग ऑटो जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इससे टेम्पो मालिक को भारी नुकसान हुआ है।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।