डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र के माथूगामड़ा खास धाणी रेलडा फला में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के समय उसकी पत्नी अपने 4 बच्चों को लेकर पीहर भाइयों को राखी बांधने गई थी। शव का डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा खास रेलडा फला में रामलाल (38) पुत्र गना कटारा की पत्नी अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए 3 सितंबर को अपने पीहर गामड़ी अहाड़ा गांव गई थी। 2 बेटे और 2 बेटियां भी साथ ले गई थी। रामलाल घर पर अकेला था। मंगलवार सुबह रामलाल खुद के घर में लकड़ी की बल्ली से दुपट्टे का फंदा लगाकर लटका हुआ था। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना पर पत्नी भी बच्चों को लेकर आ गई गई और फूट-फूट कर रोने लगी। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेने के बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल युवक के सुसाइड के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। हादसे के बाद चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।