LPG Price : 1 जून से सस्ता होगा एलपीजी सिलेंडर, मोदी सरकार जारी करेगा नया आदेश

LPG Price : हर महीना नए बदलावों को लेकर आता है। नए महीने की शुरुआत में वित्तीय संस्थाओं से लेकर कई सरकारी विभागों द्वारा कई नियमों में बदलाव किए जाते हैं। इन बदलावों का हमारे जीवन पर व्यापक असर देखने को मिलता है। ऐसे में हर महीने बदले जाने वाले इन नियमों के बारे में आपको पता होना जरूरी है। अगर आप बदले गए इन नियमों के बारे में नहीं जानते हैं। ऐसे में आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 1 जून, 2023 से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। 1 जून से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव हो सकते हैं। इसके अलावा गैस सिलेंडर के दामों में भी बदलाव हो सकते हैं। इसके अलावा टू व्हीलर की कीमतों में भी वृद्धि हो सकती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं अगले महीने की शुरुआत में क्या क्या बदलाव होने जा रहे हैं?

अगर मोदी सरकार के कार्यकाल की बात करें तो 1 जून 2014 को दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 905 रुपए प्रति सिलेंडर थी। वहीं सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 414 रुपए थी। ये अलग बात है कि तब एलपीजी सिलेंडर के कनेक्शन लेना टेढ़ी खीर थी। अगर सब्सिडी की बात छोड़ दें तो घरेलू सिलेंडर के दाम इन नौ सालों में केवल 198 रुपये ही बढ़े हैं, लेकिन सब्सिडी वालों के लिए आज के डेट में यह 700 रुपये से अधिक महंगा है।

बीते 26 मई को मोदी सरकार ने केंद्र की सत्ता में नौ साल पूरे किए। नरेंद्र मोदी का बतौर प्रधानमंत्री पहला कार्यकाल मई 2014 से 2019 और दूसरा 2019 से अब तक जारी है। इन दोनों कार्यकाल के दौरान देखेंगे कि एलपीजी सिलेंडर के दाम पर कितना प्रभाव पड़ा। एनॉलिसिस का बेस मई 2014 की कीमते होंगी।

ये वीडियो भी देखे

एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी इसी रेट पर मिल रही है। इंडियन ऑयल के आंकड़ों के मुताबिक यही सिलेंडर बिना सब्सिडी के 1 मई 2014 को दिल्ली में 928.50 रुपये का था। यानी कुल नौ साल में केवल 174.50 रुपये का इजाफा।

पहले कार्यकाल में 216 रुपये सस्ता तो दूसरे में 390 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर
बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के दाम मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 216 रुपये कम हुआ था। एक मई 2014 के 928.50 रुपये की तुलना में 1 मई 2019 को दिल्ली में घरेलू सिलेंडर सस्ता होकर 712.50 रुपये ही रह गया था। वहीं, दूसरे कार्यकाल में यही सिलेंडर 712.50 रुपये उछल कर 1103 रुपये पर पहुंच गया। यानी हर सिलेंडर पर 390.50 रुपये की बढ़त।

आज इस रेट पर बिक रहे घरेलू सिलेंडर

  • लेह 1340
  • आईजोल 1260
  • श्रीनगर 1219
  • पटना 1201
  • कन्या कुमारी 1187
  • अंडमान 1179
  • रांची 1160.5
  • शिमला 1147.5
  • डिब्रूगढ़ 1145
  • लखनऊ 1140.5
  • उदयपुर 1134.5
  • इंदौर 1131
  • कोलकाता 1129
  • देहरादून 1122
  • चेन्नई 1118.5
  • आगरा 1115.5
  • चंडीगढ़ 1112.5
  • विशाखापट्टनम 1111
  • अहमदाबाद 1110
  • भोपाल 1108.5
  • जयपुर 1106.5
  • बेंगलुरू 1105.5
  • दिल्ली 1103
  • मुंबई 1102.5

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!