Maruti Jimny : हर दिन बुकिंग, हजारो गाड़ियों का ऑर्डर, Maruti की Jimny के दिवाने हुए लोग

 Maruti Jimny

मारुति सुजुकी जिम्नी और फ्रॉन्‍क्स के लॉन्च के साथ ही इन गाड़ियों की कंपनी को बंपर बुकिंग मिल रही है. जिम्नी की अब तक 11 हजार से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी हैं.

  • जिम्नी और फ्रॉन्‍क्स की डिलीवरी इस साल के आखिरी क्वार्टर में हो सकती है.
  • फ्रॉन्‍क्स दो पेट्रोल इंजन के ऑप्‍शन में आएगी.
  • जिम्नी में 1.5 लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है.

 

Maruti Jimny : मारुति की दो गाड़ियों का इंतजार लोग दिनों, हफ्तों या महीनों से नहीं कई सालों से कर रहे थे. और जब ये लॉन्च हुई तो लोगों ने इसकी बुकिंग में भी कोई कमी नहीं छोड़ी. ये दो गाड़ियां हैं जिम्नी और फ्रॉन्‍क्‍स. ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान मारुति सुजुकी ने इन दोनों गाड़ियों को लॉन्च करने के साथ ही इनकी बुकिंग भी शुरू की. बुकिंग शुरू होने के साथ ही कंपनी को इतने ऑर्डर मिले कि अब ये बताना मुश्किल हो रहा है कि इन कारों की डिलीवरी का वेटिंग पीरियड कितना होगा.
Maruti Jimny 7 Seater
: जानकारी के अनुसार मारुति जिम्नी की बुकिंग अब तक 11 हजार के करीब पहुंच चुकी है, वहीं फ्रॉन्‍क्स की बुकिंग 4000 पार कर गई है. दोनों ही एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां हैं. माना जा रहा है कि ये दोनों ही गाड़ियां एसयूवी सेगमेंट में गेम चेंजर का रोल प्ले करेंगी और महिंद्रा व टाटा की बादशाहत को कड़ी चुनौती देंगी. गौरतलब है कि इन दोनों गाड़ियों के लॉन्च होने के साथ ही अब मारुति के लाइनअप में 4 एसयूवी हो गईं हैं. इससे पहले ब्रेजा और ग्रैंड विटारा भी मारुति को अच्छी सेल दे रही थीं.


दो इंजन ऑप्‍शन में होगी फ्रॉन्‍क्स
कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के एसईओ शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि फ्रॉन्‍क्स में कंपनी दो पेट्रोल इंजन के ऑप्‍शन देगी. इसके साथ ही कार के 5 वेर‌िएंट हैं. कार में 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा जो बलिनो में दिया गया है. ये 88 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन मिलेगा. वहीं दूसरा इंजन 1.0 लीटर का बूस्टरजेट है. ये 98 बीएचपी की पावर और 147 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. इसमें भी 5 स्पीड मैनुअल लेकिन 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन होगा.
दमदार है जिम्नी
वहीं मारुति की जिम्नी में 1.5 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये 103 बीएचपी की पावर और 135 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. कार के सभी वेरिएंट्स में फोर व्हील ड्राइव स्टेंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है. कार में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का ऑप्‍शन मिलेगा.

दोनों गाड़ियों की बुकिंग के संबंध में शशांक ने कहा कि हमें इन कारों को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. जिम्नी की अभी तक हर दिन औसत 1 हजार बुकिंग मिल रही हैं और ये 11 हजार से पार कर गई हैं. वहीं फ्रॉन्‍क्स को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है और उसकी भी बुकिंग तेजी से हो रही है. दोनों ही गाड़ियों की डिलीवरी कंपनी इस साल के आखिरी क्वार्टर में शुरू करेगी.

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!