डूंगरपुर: सेहरी वेलफेयर सोसायटी और अन्य संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में मुस्लिम समाज का सामूहिक निकाह आज मदार कॉलोनी, मोहल्ला घांटी में आयोजित किया जाएगा। सेहरी वेलफेयर सोसायटी के सदर अकील खान ने जानकारी दी कि इस आयोजन के तहत सभी 34 जोड़ों का बिनौला, सीरत कमेटी के नेतृत्व में दोपहर में रवाना होगा। यह जुलूस सब्जी मंडी, दर्जीवाड़ा, माणक चौक और फौज का बंडला होते हुए मदार कॉलोनी पहुंचेगा।
शहर काजी, मुहम्मद अतहर जमाली साहब, निकाह की रस्म अदा करेंगे। इसके बाद घांटी जमातखाना और हजरत मस्तान बाबा दरगाह में आम न्याज का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कमेटी के संरक्षक यूसुफ मलिक ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति रहेगी, जिनमें बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत, डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, आसपुर विधायक उमेश डामोर, चौरासी विधायक अनिल कुमार कटारा, हजरत पीर सैयद अब्दुल कादिर साहब, पूर्व राज्यमंत्री असरार अहमद, और समाजसेवी इदरीश मकरानी शामिल होंगे।
इसके अतिरिक्त, हाजी नूर आलाम, हाजी मोहम्मद हुसैन शेख, रफीक मेवाफरोश और फैजान मोइनुद्दीन अशरफी जैसे प्रमुख व्यक्ति भी इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे।