डूंगरपुर। शहर के तहसील चौराह पर अपने परिवार के साथ अहमदाबाद जाने के लिए इंतजार कर रहे एक युवक पर रॉड से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर घायल हो गया, जिसको गंभीर घायल हालात में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसका इलाज जारी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के पातेला निवासी पीड़ित कैलाश यादव ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अहमदाबाद जाने के लिए निकला था। ट्रेन छूट जाने पर कैलाश परिवार के साथ बस से जाने के लिए तहसील चौराह आया। उसी समय जयंतीलाल यादव आया। लोहे की रॉड से कैलाश पर हमला कर दिया। एकाएक हुए हमला देख आस पास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई, जिसके बाद मौके से जयंती लाल फरार हो गया।
हमले में कैलाश गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल कैलाश को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। कैलाश ने जयंतीलाल यादव के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। वहीं, मामला आपसी रजिंश का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।