सागवाड़ा । नगर के महिपाल विद्यालय खेल मैदान में 31 दिसम्बर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक होने वाली आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज की श्रीमदभागवत कथा को लेकर सर्व समाज की बैठक 8 अक्टूबर 2023 को शाम 4 बजे भीखा भाई सभागार पंचायत समिति सागवाड़ा में आयोजित होगी।
बैठक में कथा की तैयारियों को लेकर चर्चा कर जिम्मेदारियां सौपी जाएंगी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!