डूंगरपुर। (संतोष व्यास) जिले के सागवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के सरोदा थाना अन्तर्गत कराड़ा निवासी मृतक जितेन्द्र बुनकर की घटना की निष्पक्ष जांच करा दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को समाजजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर न्याय की गुहार लगाई है।
ज्ञापन में बताया कि 28 सितम्बर को मृतक जितेन्द्र पुत्र मगनलाल बुनकर निवासी कराडा थाना सरोदा के साथ घटना कारित हुई है। उक्त घटना को लेकर पुलिस थाना सरोदा को सूचित किया गया किंतु एफआईआर ऑनलाईन नहीं की गई। जिसके बाद मृतक जितेन्द्र बुनकर को न्याय दिलवाने के लिए समाजजनों ने उपखण्ड कार्यालय सागवाड़ा को ज्ञापन प्रस्तुत कर शांतिप्रिय ढंग से धरना प्रदर्शन भी किया। इसके पश्चात उपखण्ड कार्यालय सागवाड़ा द्वारा दवाब बनाया तो पुलिस थाना सरोदा ने एफआईआर ऑनलाईन की जिसके बाद शाम 6 से 7 के बीच मृतक जितेन्द बुनकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस ने परिवारजनों को सुपुर्द कर दिया।
ज्ञापन में बताया कि एफआईआर दर्ज होने के आठ दिन के पश्चात भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। ज्ञापन में मृतक के अपराधियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग करते हुए पीडित परिवार की सुरक्षा की गुहार की है।