सागवाड़ा। वरदा थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 माह से लापता एक युवक का शव जंगल में सड़ी-गली हालात में मिला। शव पूरी तरह से गल गया था तथा केवल कंकाल बचा था। मृतक के कपड़ों व चप्पल के आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान की। इसके बाद शव (कंकाल) को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
वरदा थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कंतरी फला नालवाडा निवासी हरिलाल पुत्र मावजी डामोर ने रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि दिनांक 16 मई 2025 को रात्रि में उसका बड़ा भाई लक्ष्मण पुत्र मावजी डामोर घर से बिना बताए कहीं चला गया था जिसकी आसपास व रिश्तेदारी में काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।
मंगलवार को प्रार्थी हरिलाल को सूचना मिली कि लक्ष्मण सागर बांध के पास अंबे माता मंदिर के सामने भवानपुरा के नारमंगरा जंगल में कंजडी के पेड़ के नीचे पहाड़ों पर एक पुरानी सड़ी गली लाश मिली है जिस पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो शव पुरी तरह से सड़ा हुआ था जिससे चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था, केवल शरीर का कंकाल बचा था।
वहीं, पास में ही पड़े कपड़ों व चप्पल के आधार पर मृतक की पहचान प्रार्थी हरिलाल ने उसके बड़े भाई लक्ष्मण के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां परिजनों ने लक्ष्मण की मौत पर संदेह जताते हुए रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।