सागवाड़ा। राजकीय महिपाल उच्च माध्यमिक विद्यालय सागवाड़ा के नवीन प्रवेश द्वार का लोकार्पण 6 अक्टूबर को सुबह 9.30 पर होगा।
प्राध्यापक योगेश जोशी ने बताया कि समारोह पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया के मुख्य आतिथ्य, सर्राफा व्यवसाई कीर्ति कुमार शाह की अध्यक्षता एवं प्रवेश द्वार के भामाशाह प्राशु नरेंद्र शाह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ललित पंचाल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र भट्ट, पालिका उपाध्यक्ष राजू मामा शेख व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धीरज मेहता के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होगा। आयोजन को लेकर छात्र अभिभावक संघ के अध्यक्ष नानूलाल पटेल व प्रधानाचार्य वेलचंद पाटीदार के निर्देशन में तैयारियां की जा रही है।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!