सागवाड़ा। नगर के लोगों ने शुक्रवार को तहसीलदार रमेशचंद वढ़ेरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नगरपालिका भवन निर्माण को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई। ज्ञापन में बताया गया कि नया बाजार स्थित नगरपालिका कार्यालय भवन को वर्ष 2022 में कांग्रेस बोर्ड ने मॉल बनाने के लिए ध्वस्त कर दिया था, जो आज मलबे के ढेर और गंदगी का रूप लेकर नगरवासियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी, जिसने वर्ष 2022 में उसी स्थान पर भवन निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन किया था, आज सत्ता में आने के बाद पालिकाध्यक्ष आशीष गांधी द्वारा निविदा जारी कर भवन को पुराने स्थान से हटाकर कडाना डूब क्षेत्र की अधिशेष जमीन पर बना रही है। आश्चर्य व्यक्त किया गया कि यही गांधी पूर्व में इस प्रस्ताव का विरोध कर चुके थे।
ज्ञापन में कहा गया कि पालिकाध्यक्ष गांधी व भाजपा के कुछ नेता अपने निजी भूखंडों का मूल्य बढ़ाने के लिए इस परिवर्तन का प्रयास कर रहे हैं, जो जनता के साथ धोखा है। जबकि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में विधायक शंकर लाल देचा ने जनता से पुराने स्थान पर ही नगरपालिका भवन बनाने का वादा किया था।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी नगरमंडल सागवाड़ा व भाजपा पार्षदों ने भी मॉल निर्माण का विरोध करते हुए जनहित याचिका दायर कर काम पर रोक लगवाई थी, जिसका नगर की जनता ने समर्थन किया। अब पुनः सागवाड़ा की जनता पुराने खंडहर स्थल पर ही नगरपालिका भवन निर्माण को लेकर आंदोलनरत है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जिस प्रकार कांग्रेस पूंजीपतियों और भू-माफियाओं के दबाव में थी, उसी तरह भाजपा भी अब उनके प्रभाव में आती दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विरासत भी और विकास भी” के लक्ष्य को भुलाकर भाजपा नेतृत्व कांग्रेसीकरण कर रहा है, जो कुछ नेताओं के स्वार्थ साधन का परिणाम है।
नगरवासियों ने चेतावनी दी कि सागवाड़ा की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी और आने वाले चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी। साथ ही आंदोलन के माध्यम से ऐसे नेताओं की पोल खोलने का संकल्प लिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि भाजपा पार्षदों द्वारा 14 जून 2024 को निरस्त करवाई गई निविदा के बाद पुराने स्थान पर ही नया नगरपालिका भवन बनाकर तत्काल भूमि पूजन किया जाए।
इस मौके पर पार्षद हरीश सोमपुरा, फारूख लखारा, मंगलेश वाडेल, इस्माइल बिल्ला, नरेंद्र गोवाड़िया, मनोहर कोटेड, दिलीप सेवक, संतोस भावसार, नीरज पंचाल, अंकित भावसार, इरफान घांची, कमलेश मोची, कुतुबुद्दीन कोठी, विपुल पंचाल, मुकेश, आर्यन कटारा, जयेश भागरिया, राजेश सोमपुरा सहित नगरवासी मौजूद रही।
जनता की सहमति से ही निर्णय लिया जाएगा। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए भोली-भाली जनता को गुमराह कर रहे हैं।
– आशीष गांधी
अध्यक्ष, नगर पालिका सागवाड़ा