सागवाड़ा। आगामी दिनो में आयोजित होने वाले धार्मिक त्यौहारो शांति पूर्वक मनाने का लेकर सोमवार देर शाम को पंचायत समिति सभागार में सीएलजी मेम्बर व शांति समिति के सदस्यो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिकारियो ने भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने का आव्हान किया।
बैठक थाना प्रभारी हरेन्द्रसिंह सौदा, नपा.उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्माईल घांची, समाज सेवी देवशंकर सुथार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ललित पंचाल व एसआई लक्ष्मीलाल, सोमेश्वर कानि.लोकेन्द्रसिह की मौजूदगी में हुई। जिसमें 19 सितम्बर से आयोजित होने वाले गणेशोत्सव, पर्युषण पर्व, रवाड़ी, नवरात्री, दिवाली व बारह वफाद को भाईचारे के साथ मनाने का आव्हान किया। थाना प्रभारी सौदा ने बताया कि गणपति उत्सव में धातु या मिट्टी की मूर्तियो का उपयोग करना चाहिए। कानुन व्यवस्था को लेकर जाब्ता उतना नही है जितना होना चाहिये इस लिए सीएलजी व शांति समिति का दाईत्व है कि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करे तथा प्रत्येक गणपति मंडल द्वारा अपने-अपने मंडल के 20-25 सदस्यो के नाम पुलिस को उपलब्ध कराये जिनका परिचय पत्र बनेगा। जो भी रात्री में गणेश स्थल पर सुरक्षा को लेकर तैनात रहे उनके नाम बीट प्रभारी को देवें जिससें व्यवस्था की जानकारी रहेगी। सभी मंडल के अध्यक्ष अपने अपने बीट प्रभारी को सोशल मीडिया पर जुड कर व्यवस्था की जानकारी देते रहे।
जिससें शांति बनी रहेगी। बारह वफाद व गणेश विसर्जन एक ही दिन 28 अक्टुम्बर को होगे। इस लिए समय का ध्यान रखते हुए जुलूस निकाले। जिस पर मुस्लीम समाज के प्रतिनिधि और नपा उपाध्यक्ष ने बताया कि बारह वफाद का जुलूस सुबह 9 से 12 बजे के बीच निकाला जायेगा। वही गणपति विसर्जन का जुलूस 12 बजे के बाद मंडल स्थल से निकाल कर विसर्जन स्थल तक पहुचेगा। थाना प्रभारी ने सभी गणेश मडंल के पदाधिकारियो से सुर्याेस्त से पूर्व गणेशजी की प्रतिमा को विसर्जन का आव्हान किया। विसर्जन स्थल पर तैराक को ही तालाब में उतारने की बात की। जिससें कोई अनहोनी नही हो।