Rajasthan Gold Mine: राजस्थान के बांसवाड़ा में सोने की खदान मिली है। राजस्थान देश का चौथा राज्य बना गया, जहां सोने की खदान मिली है।
Banswara Gold Mining: राजस्थान सरकार ने भूकिया-जगपुरा खनन ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली है। ऑनलाइन हुई निविदा प्रक्रिया मेंइसका लाइसेंस रतलाम की सैयद ओवैस अली फर्म को मिला है। जिसके चलते देश में कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और झारखंड के बाद राजस्थान चौथा राज्य होगा, जहां सोने का खनन होगा। जहां पर स्वर्ण भंडार है। आने वाले समय में यह देश के 25% स्वर्ण की आपूर्ति करेगा।
रतलाम की फर्म को सोना खनन के लिए लाइसेंस दे दिया गया
बांसवाड़ा के घाटोल ब्लॉक में खदान के लिए दो ब्लॉक भूकिया-जगपुरा आवंटित किए गए थे। गत दिनों दोनों ब्लॉक के लिए तकनीकी बिड खुलने के बाद अब स्वर्ण खनन के लिए लाइसेंस दे दिया गया है। भूकिया-जगपुरा स्वर्ण ब्लॉक के माइनिंग लाइसेंस के लिए देश की चार से अधिक बड़ी कंपनियों के बीच कड़ी स्पर्धा रही।
कांकरिया गारा गोल्ड के कंपोजिट लाइसेंस के लिए 5 कंपनियां आई
राजस्थान के बांसवाड़ा में स्वर्ण खनन के लिए आवंटित दो ब्लॉक में से भूखिया-जगपुरा के लिए लाइसेंस दे दिया गया है। जबकि दूसरे ब्लॉक कांकरिया गारा गोल्ड के कंपोजिट लाइसेंस के लिए 5 कंपनियां आई हैं। इसमें अहमदाबाद की हीराकुंड नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड, मुंबई की पोद्दार डायमंड प्राइवेट लिमिटेड, रतलाम की ओवैस मेटल एंड मिनरल्स प्रोसेसिंग लिमिटेड, उदयपुर की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और कानपुर की जेके सीमेंट लिमिटेड में प्रतिस्पर्धा हैं।
113.52 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का आंकलन किया गया है
भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक इस क्षेत्र में 940.26 हैक्टेयर क्षेत्रफल में 113.52 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का आरंभिक आंकलन किया गया है, जिसमें सोने के धातु की मात्रा 222.39 टन आंकी गई है। कांकरिया गारा में 205 हेक्टेयर में 1.24 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क संभावित है। इन सोने की खदानों से सोने के साथ अन्य सह खनिज भी निकलेंगे। बांसवाड़ा जिले में स्वर्ण खनन से इलेक्ट्रॉनिक, पेट्रोलियम, पैट्रोकैमिकल्स, बैटरी, एयर बैग सहित कई उद्योगों में नए निवेश के साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अप्रत्याशित अवसर विकसित होंगे।
ये भी पढ़े :
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन, मंत्री पद से हटाने की मांग
शिक्षा मंत्री दिलावर सार्वजनिक माफी मांगे, नहीं तो आंदोलन करेंगे: MLA अर्जुनसिंह बामनिया, बांसवाड़ा
BSC Nursing 2024 बीएससी नर्सिंग ऑनलाइन आवेदन 25 जून से शुरू, अंतिम तिथि 6 जुलाई
Video : आदिवासियो का DNA जांच वाला बयान देकर फसे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर: सांसद राजकुमार रोत ने किया पलटवार
VIDEO
Related Post