Banswara News : बांसवाड़ा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों को लेकर दिए विवाद बयान पर टीएसपी क्षेत्र में विरोध बढ़ता जा रहा है। रविवार को पूर्व मंत्री और विधायक अर्जुनसिंह बामनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि आदिवासियों की बढ़ती स्वतंत्रता और राजनीतिक चेतना की वजह से शिक्षा मंत्री घबरा गए हैं।
इसी वजह से ऐसे विवादित बयान दे रहे हैं। MLA अर्जुनसिंह बामनिया ने जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री जब भी बांसवाड़ा आए तो जनजातीय क्षेत्र के आदिवासियों से माफी मांगे। आदिवासी समाज न सिर्फ हिंदू संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि प्रकृति पूजक भी है।
विधायक अर्जुनसिंह बामनिया ने टीएसपी क्षेत्र की जनता अपना डीएनए टेस्ट कराने के लिए सड़कों पर उतरेगी। वहीं भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र में किसी भी आदिवासी को मंत्री नहीं बनाया है,
जिससे साफ हो गया है कि भाजपा आदिवासी विरोधी है। विधायक अर्जुनसिंह बामनिया ने शिक्षा मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें यह सोचना चाहिए कि जनजातीय क्षेत्र में आदिवासी भाईयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए क्या-क्या नवाचार किए जाए।
ये भी पढ़े :
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन, मंत्री पद से हटाने की मांग
बांसवाड़ा में सोने के खदान में शुरू होगा खनन, इस कंपनी को मिला लाईसेंस
घर पर खेल रहा 3 साल का बच्चा अचानक हुआ गायब, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात