Banswara News : शहर से 28 किमी दूर पाड़ला गांव में पेट्रोल पम्प के पास गुरुवार देर रात को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सेमलिया निवासी दलज़ी (60) पुत्र भेरिया के रूप में हुई। दलजी रात को अपने खेत से घर पैदल जा रहा था तभी किसी चौपहिया वाहन ने उसे टक्कर मारी और चालक वाहन लेकर फ़रार हो गया।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
हादसे के बाद मृतक रोड पर पड़ा था तब वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पाड़ला से हेड कांस्टेबल विशाल मौक़े पर पहुंचे।
परिजन भी पहुंचे और लगाया जाम
हादसे की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण भी पहुंचे जिन्होंने हादसे का विरोध करते हुए शव को सड़क पर ही रखकर जाम लगा दिया। विरोध बढ़ता देख दानपुर थाना और आंबापुरा थाना पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और समझाईश की। परिजनों की मांग थी कि वाहन चालक को गिरफ़्तार किया जाए। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खोला गया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया।