डूंगरपुर/दोवड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ फला देवतालाब गांव में लोडिंग टेम्पो की टक्कर से 14 साल के लड़के की मौत हो गई। लड़का घर से अपने खेतों की ओर जा रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोवड़ा थाने के थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि रामगढ़ फला देवतालाब निवासी तेजपाल पुत्र पन्नालाल कलासुआ ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका 14 साल का बेटा उमेश कलासुआ घर से खेतों की ओर जा रहा था। इस दौरान गणेशपुर रोड पर एक लोडिंग टेम्पो ने उसको टक्कर मार दी। हादसे में उमेश गंभीर घायल हो गया।
जिसे लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उमेश की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्चरी में शिफ्ट कराया। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।