डूंगरपुर/धम्बोला थाना पुलिस ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर पथराव करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शोक संवेदना व्यक्त कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर लौट रहे लोगों से शराब के लिए रुपए मांगे थे। रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने पथराव कर दिया था। पथराव में ड्राइवर घायल हुआ था।
धम्बोला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि 15 जनवरी को बांसिया निवासी दिलीप पुत्र भगवती डोडियार ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि पोपटली गांव में शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए परिवार के 15 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर गए थे। वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान भादर गांव के पास बाइक सवार 2 युवक आए और शराब के लिए रुपए मांगने लगे।
शराब पीने के रुपए देने से मना करने पर युवकों ने पथराव कर दिया था। जिससे ड्राइवर घायल हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने से बच गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। शुक्रवार को भादर फला राहदोर निवासी प्रकाश चन्द्र पुत्र रूपसी मीणा और राजेश पुत्र बापूलाल बुझ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बाइक भी जब्त की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।