आसपुर। सागवाड़ा-पूंजपुर मार्ग पर अंतिया शराब ठेके के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अंधेरे में अचानक सड़क पर आई भैंस से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, कुआं निवासी जयेश दर्जी और भीलवाड़ा निवासी संपत राम बाइक से कुआं की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में भैंस आ जाने से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 35 वर्षीय संपत राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयेश दर्जी घायल हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को आसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संपत राम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल जयेश का इलाज जारी है।
संपत राम कुआं कस्बे में पानी पूरी की दुकान चलाता था। हादसे की खबर मिलते ही परिजन भीलवाड़ा से मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

