आसपुर/थोवड़ा थाना क्षेत्र के खेड़ा सामोर कस्बे का मामला है पिता की मौत के 15 दिन बाद ही 12 साल के बेटे की ठोकर लगने के बाद गिरने से मौत हो गई। परिजन हॉस्पिटल लेकर दौड़ लेकिन अनिल ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9 बजे अनिल (12) वर्षीय पुत्र मुकेश ननोमा जंगल से शौच के बाद वापस घर लौट रहा था। इस दौरान घर से थाेड़ी दूर पहले ही ठाेकर लगने से गिर गया। पत्थर पर सिर लगने से अनिल गंभीर घायल हो गया। पास से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी अनिल के परिजनों को दी। जिस पर परिजन मासूम को घायल अवस्था में पूंजपुर सीएचसी CHC लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। पोस्मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पिता की मौत 15 दिन पहले हुई थी
मृतक अनिल के पिता की बीमारी के चलते 15 दिन पूर्व ही मौत हो गई थी। मृतक के छोटा भाई लोकेश (5), दो बहिन हस्मिता (10), सुरभि (6) है। मृतक अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा था। पिता की मौत के पंद्रह दिन बाद बेटे की मौत पर गांव में माहौल गमगीन हो गया है।