सागवाड़ा। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को गलियाकोट पंचायत समिति की चीतरी ग्राम पंचायत का दौरा किया। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने ने डूंगरपुर जिला प्रशासन के मिशन नो वन लेफ्ट बिहाइंड’ या ‘कोई भी पीछे न छूटने पाए’ के तहत 1 फरवरी से चीतरी के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्रस्तावित दिव्यांगजन शिविर स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए शिविर स्थल पर उपलब्ध संसाधनों और भौगोलिक परिस्थितियों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि विशेष योग्यजनों को राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के नेतृत्व में 1 फरवरी से जिले में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
1 फरवरी से 3 फरवरी तक पंचायत समिति गलियाकोट की पीएचसी चीतरी में शिविर से शुरुआत होगी। इसी प्रकार जिले की हर पंचायत समिति में शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में हर पंचायत समिति मुख्यालय पर चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्कूली शिक्षा, आईसीडीएस, रोडवेज, डीओआईटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी तीन दिन तक दिव्यांगजनों को राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवश्यक सर्टिफिकेट, रोडवेज में रियायती यात्रा पास, पालनहार योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र, ई-मित्र से यूडीआईडी पंजीयन सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए एक ही छत के नीचे जुटेंगे।
आंगनवाड़ी केन्द्रों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिला कलक्टर ने गलियाकोट में हरिजन बस्ती स्थित आदर्श आंगनवाड़ी पाठशाला और माविता वरसिंगपुर में आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों के पोषाहार वितरण, पेयजल व्यवस्था, बिजली, पोषाहार कक्ष, स्टॉक रजिस्टर, बच्चों की संख्या आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।