मिशन- ’’नो वन लेफ्ट बिहाइंड‘‘ जिला कलक्टर ने दिव्यांगजन शिविर स्थल का किया निरीक्षण, 1 से 3 फरवरी तक चीतरी पीएचसी में लगेगा शिविर

सागवाड़ा। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को गलियाकोट पंचायत समिति की चीतरी ग्राम पंचायत का दौरा किया। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने ने डूंगरपुर जिला प्रशासन के मिशन नो वन लेफ्ट बिहाइंड’ या ‘कोई भी पीछे न छूटने पाए’ के तहत 1 फरवरी से चीतरी के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्रस्तावित दिव्यांगजन शिविर स्थल का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए शिविर स्थल पर उपलब्ध संसाधनों और भौगोलिक परिस्थितियों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि विशेष योग्यजनों को राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के नेतृत्व में 1 फरवरी से जिले में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

1 फरवरी से 3 फरवरी तक पंचायत समिति गलियाकोट की पीएचसी चीतरी में शिविर से शुरुआत होगी। इसी प्रकार जिले की हर पंचायत समिति में शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में हर पंचायत समिति मुख्यालय पर चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्कूली शिक्षा, आईसीडीएस, रोडवेज, डीओआईटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी तीन दिन तक दिव्यांगजनों को राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवश्यक सर्टिफिकेट, रोडवेज में रियायती यात्रा पास, पालनहार योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र, ई-मित्र से यूडीआईडी पंजीयन सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए एक ही छत के नीचे जुटेंगे।

ये वीडियो भी देखे

आंगनवाड़ी केन्द्रों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिला कलक्टर ने गलियाकोट में हरिजन बस्ती स्थित आदर्श आंगनवाड़ी पाठशाला और माविता वरसिंगपुर में आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों के पोषाहार वितरण, पेयजल व्यवस्था, बिजली, पोषाहार कक्ष, स्टॉक रजिस्टर, बच्चों की संख्या आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

ad
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi