सागवाड़ा/नगर के प्राचीन आदिनाथ दिगंबर जैन जूना मंदिर में बुधवार को शांतिनाथ महाअर्चना विधान हुआ। प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया विरल के तत्वावधान में महावीर पालविया परिवार ने मंदिर में अर्घ्य चढ़ाकर भगवान शान्ति नाथजी की प्रतिमा को शिरोधार्य कर पाण्डूक शिला पर विराजित कर विविध द्रव्य पूरित कलशों से अभिषेक किया।
साथ ही विश्व शांति के लिए भगवान की प्रतिमा पर शांति धारा की। इसके बाद प्रतिष्ठाचार्य ने सकलीकरण, इन्द्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, अखण्ड दीप प्रज्ज्वलन व मंगल कलश स्थापना विधि कराई। श्रद्धालुओं ने विधान मंडप पर अष्ट द्रव्य श्रीफल युक्त अर्घ्य समर्पित किए। बाद में जयमाला, आरती व विसर्जन विधि हुई।
इस अवसर पर समाज के सेठ महेश कुमार नोगामिया, नटवर लाल गलालिया, चन्द्रशेखर संघवी, वरूण पालविया, बिहारी लाल पालविया, अनन्त वेड़ा, निशान्त गोवाडिया, मिनेष शाह, हंसमुख भूता, साधना कोठारी, हेमलता पालविया समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।