डूंगरपुर/धम्बोला थाना क्षेत्र में बांसिया गांव के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
धम्बोला थाना पुलिस के अनुसार, देवगांव निवासी कमलाशंकर पुत्र रणछोड़ लाल कटारा और भूरा पुत्र सवा कटारा शुक्रवार को सागवाड़ा गए थे। देर रात दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। सागवाड़ा से चाड़ोली रोड पर बांसिया पंचायत के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। घायल युवकों को सीमलवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कमलाशंकर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, भूरा की हालत गंभीर होने पर उसे डूंगरपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही धम्बोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और प्रशासन से आरोपी वाहन चालक को जल्द पकड़ने की मांग की जा रही है।