बिजली निगम ऑफिस के सामने धरने पर बैठे विधायक गणेश घोघरा, बिजली कटौती और बढ़े बिलों को लेकर जताया आक्रोश

Dungarpur News : कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ बिजली निगम के एसई ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने सरकार पर बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं देने में नाकाम रहने के आरोप लगाए। अघोषित बिजली कटौती और बढ़े बिलों पर नाराजगी जताई। करीब घंटेभर प्रदर्शन के बाद एसई ने उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक और उनके समर्थक उठे।

डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा आज दोपहर अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल के पास स्थित बिजली निगम के एसई ऑफिस पहुंचे। विधायक और उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए गेट पर ही धरने पर बैठ गए। विधायक के धरने और नारेबाजी से बिजली निगम के कर्मचारी भी चौंक गए।

अवैध बिजली कटौती और बिलो में बढ़ोतरी के खिलाफ आक्रोश

विधायक ने कहा की सरकार बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूरी तरह से फेल हैं। गांवों में मुश्किल से लोगों को एक घंटा बिजली मिल रही है। इससे गर्मी में लोग परेशान है। बिजली निगम अपनी मनमर्जी से बिजली काट रही है और सरकार कुंभकरण की नींद सोई है। सरकार पूरी तरह से फेल है। ऐसे में मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

विधायक ने कहा की गांवों में लोग पानी की समस्या से भी जूझ रहे है। स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बिगड़ गई है। विधायक के प्रदर्शन को देखते हुए बिजली निगम के अधिकारी उनसे बातचीत करने और समाधान का आश्वासन देते रहे, लेकिन विधायक मांगो को लेकर लिखित आश्वासन की मांग करने लगे। जिस पर बिजली निगम के एसई ने उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक और उनके समर्थक धरने से उठे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!