सीमलवाड़ा। पीठ कस्बे में महावीर इंटरनेशनल संस्था की ओर से गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान सीमलवाड़ा एसडीएम ने रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया।
महावीर इंटरनेशनल पीठ की ओर से पीठ स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में बड़ी संख्या लोगों ने पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाया और रक्तदान किया।
सीमलवाड़ा एसडीएम कपिल कोठारी, तहसीलदार भीमाराम और धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने भाग लेते हुए रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की गई। वहीं, इस दौरान उन्होंने लोगों को जीवन में रक्तदान का महत्व बताया।
शिविर में 51 लोगों ने अपने रक्तदान किया। इस मौके पर अतिथियों ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया। रक्तदान का महत्व समझाते हुए लोगों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
महावीर इंटरनेशनल संस्था की ओर से क्षेत्र में लोगों की पुण्यतिथि व जन्मदिन के मौके पर घर जाकर रक्तदान का महत्व बताते हुए रक्तदान शिविर के लिए प्रेरित किया जाता है।