डूंगरपुर। चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने अपने जन्मदिवस को युवाओं की सड़क दुर्घटना को देखते हुए हेलमेट वितरण कर सड़क सुरक्षा का संदेश देकर आम लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया।
आज सुबह विधायक राजकुमार रोत के जन्मदिन पर सेकड़ों की तादात में समाजजन, कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीणजन मौजुद रहे जहां विधायक महोदय के साथ हमेशा की भांति पर्यावरण के संरक्षण की बात रखते हुए पौधारोपण किया गया और पौधे वितरित किये गये। साथ ही आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को मद्देनज़र रखते हुए युवाओं को हेलमेट बांटे गये और अपने वाहनों को ध्यान से चलाने की बात की।
इस कार्यक्रम मे बीपीवीएम प्रदेश संयोजक पोपट खोखरिया, अरविंद रोत झोथरी ब्लॉक अध्यक्ष, राजकुमार पारगी चिखली ब्लॉक अध्यक्ष, मनोज पारगी सीमलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष, अनिल कटारा जिला परिषद सदस्य कुआ, पंकज रोत ग्राम पंचायत मांल सरपंच, अरविन्द रोत चौकी सरपंच, पूँजीलाल रोत खरवर खूनिया सरपंच, समस्त पंचायत समिति सदस्य एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर विधायक राजकुमार रोत के माताजी पार्वती देवी के हाथों हेलमेट दिलवाये गये और सभी से आग्रह किया है कि सड़क पर बिना हेलमेट से नही निकले और शराब पीकर वाहन नहीं चलाए, साथ ही समस्त जनप्रतिनिधियो से अनुरोध किया है कि उनके जन्मदिवस पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं को कुछ संख्या मे हेलमेट वितरण करें और 10 पौधे लगाएं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि आदिवासी क्षेत्र के समस्त युवाओं को सही दिशा में ले जावें और प्रत्येक व्यक्ति के जन्म दिवस पर पौधे लगाने का अभियान लाकर आदिवासी क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखे।