सागवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल वामा वीरा केंद्र सागवाड़ा का रविवार को एक दिवसीय योग शिविर आयोजित हुआ। शिविर डॉ. नरेशजी पटेल के मुख्य आतिथ्य, डॉ.निर्मला पटेल की अध्यक्षता, सर्राफा व्यवसाई प्रियंक गोवाडिया, बैंक आफ बड़ौदा प्रबन्धक दर्पण शाह, सर्राफा व्यवसाई शुची शाह, ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी पूजा शाह के विशिष्ट आतिथ्य महुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रारंभ में भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो..की प्रार्थना की जिसके बाद योग गुरु डा,नरेश पटेल,डा, निर्मला पटेल ने सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम योगासन एवं ध्यान का अभ्यास करवाया। सभी को रोजाना योग को अपने जीवन में शामिल करने का संकल्प दिलाया। सबसे अंत में विश्व,देश, राज्य, समाज की शांति के लिए शांति पाठ करवाया। छोटी-छोटी योग गुरु ओन्शी शाह, केवली गोवाडिया एवं आरना शाह ने भी अपने योग के करतब दिखाए। सभी ने रिदम के साथ अरेबिक्स भी किया।
वीरा तिलकनंदिनी शाह ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन वीरा अनीता जैन ने किया आभार वीरा धनकुंवर जैन ने किया। कार्यक्रम के बाद सभी ने पौधारोपण भी किया व गौशाला में गायों को गौग्रास करवाया। योग शिविर में वीरा दीपिका शाह, डेपुटी डायरेक्टर वीरा प्रैरणा शाह, जोन कन्वीनर वीरा नीलम सोमपुरा, वीरा सरोज गोवाडिया, मेघा गोवाडिया, जुली जैन, दृश्या जैन, मिहित जैन, नमस्वी जैन ने भाग लिया।
Related posts:
Rajasthan Budget 2025: वित्तमंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, 2 घंटे 17 मिनट तक पढ़ा बजट, जानिए बज...
हनुमान जयंती 2023 पूजा विधि, कब है - Hanuman Jayanti Date, Puja Vidhi in Hindi
महिपाल मैदान में गेर नृत्य में दिखी लोक संस्कृति की छटा
धर्म-कर्म : पहला श्राद्ध 29 सितंबर को, करेंगे पितरों का तर्पण, पूर्णिमा के दिन से शुरू होंगे श्राद्ध...