सागवाड़ा/अपार आईडी बनाने में शिक्षकों के सामने खासी परेशानी आ रही है। कई विद्यार्थी व उनके माता-पिता के आधार कार्ड में त्रुटियों के कारण शिक्षकों को ज्यादा परेशानी आ रही है। ऐसे में राजस्थान पंचायतीराज व माध्यमिक शिक्षक संघ ने अभिभावकों की ओर से ई-मित्र या प्राइवेट एजेंसियों से अपार आईडी बनवाने की मांग की है।
प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं की यूनिक आईडी परमानेंट एजुकेशन नंबर (पीईएन) के लिए चलाए जा रहे ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) में शिक्षकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अपार आईडी के बाद एक देश एक स्टूडेंट के तहत जारी होने वाला पीईएन 12 अंकों का होगा। इससे विद्यार्थी का एक यूनिक नंबर जारी होने से फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज, डिग्री और डिप्लोमा पर लगाम लगेगी।
ऐसे में शिक्षा विभाग विद्यार्थियों की अपार आईडी जल्दी बनाने के निर्देश दे रहा है पर यू-डाइस में दर्ज विद्यार्थियों की डिटेल और उनके आधार व कई विद्यार्थियों के माता-पिता के आधार कार्ड की डिटेल मैच नहीं होने के कारण अपार आईडी का निर्माण चाहते हुए भी जल्दी नहीं हो पा रहा है। इसलिए शिक्षक परेशान हैं।संगठन के प्रदेश संयुक्त मंत्री देवीलाल पाटीदार ने बताया कि अपार आईडी का निर्माण भारत सरकार के यू-डाइस प्लस पोर्टल से किया जा रहा है।
इसके लिए जरूरी है कि विद्यालय का शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में यू-डाइस प्लस पोर्टल सक्रिय हो। साथ ही विद्यार्थी की यू-डाइस पोर्टल पर दर्ज डिटेल नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक एवं पता आदि आधार कार्ड के डिटेल के समान हो। माता व पिता के आधार की डिटेल भी छात्र – छात्रा के आधार कार्ड की डिटेल से मैच होना बेहद जरूरी है। तब ही विद्यार्थी का अपार आईडी बन पाता है। धर्मेंद्र जैन ने बताया कि शिक्षा विभाग के पास आधार कार्ड को अपडेट करने की कोई व्यवस्था नहीं है।
डूंगरपुर जिले के कई ब्लॉक क्षेत्र में कई विद्यार्थियों की विभिन्न प्रकार की जरूरी डिटेल शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट में आधार कार्ड से मैच नहीं हो रही है। इसके अलावा कई विद्यार्थियों के आधार कार्ड भी नहीं बने हुए है। इससे कई विद्यार्थियों की अपार आईडी बनने में समस्या आ रही है। वहीं यू-डाइस प्लस पोर्टल चलने की गति भी काफी धीमी है। जिला अध्यक्ष कांतिलाल पाटीदार, जिला संरक्षक दिलीप शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हर्षद त्रिवेदी, राकेश पंड्या, संग्राम सिंह, धनराज लबाना, जयंतीलाल लबाना, जयंतीलाल ननोमा, शांतिलाल कटारा, देवीलाल यादव, जयप्रकाश भरड़ा, हितेश शाह, रतनलाल यादव, शंकर सिंह आहाड़ा समेत शिक्षक नेताओं ने अभिभावकों से ई-मित्र या प्राइवेट एजेंसियों से अपार आईडी बनवाने की मांग की।