पीएम नरेंद्र मोदी ने 134 करोड़ के हैंगिंग ब्रिज की सौगात के साथ दी कई सौगाते

-भीखा भाई सागवाड़ा नहर जल अपवर्तन कार्य शिलान्यास से 19224 हेक्टर कमांड क्षेत्र में उपलब्ध हो सकेगा सिंचाई जल

-478 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर किया लाभान्वित

डूंगरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बांसवाड़ा जिले के दौरे पर रहें। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जहां बांसवाड़ा में परमाणु बिजली घर की आधारशिला रखी वही इसके साथ प्रदेश वासियों को विकास की कई सौगाते दी। जिसमें डूंगरपुर जिले के चिखली में माही नदी पर 134 करोड़ की लागत से बने संगमेश्वर पुल का लोकार्पण के साथ कई अन्य सौगातें भी शामिल है।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बांसवाड़ा जिले के नापला में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक सागवाड़ा शंकरलाल डेचा सहित अन्य गणमान्य विधायक एवं जन प्रतिनिधीगण बतौर अतिथि मंचासीन रहें । कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वर्चुअल माध्यम से पूरे प्रदेश में किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम विजया राजे ऑडिटोरियम डूंगरपुर में जिला कलक्टर अंकित कुमारसिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र धाकड़,.मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपजिला प्रमुख सुरता परमार समाज सेवी शांतिलाल पंड्या, पुरणमल दावड़ा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. दिनेशचंद्र बामनिया, संख्यिकी विभाग उप निदेशक अमित शर्मा, समाज सेवी मनोहर पटेल मुकेश श्रीमाल मुकेश नागदा बतौर अतिथि मौजूद रहें। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में समाजसेवी पूरणमल दावड़ा ने कहा कि हमारे देश के माननीय यजस्वी प्रधानमंत्री हमारे क्षेत्र में विकास के नए आयाम को गति दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने नव नियुक्त चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन वैभव पाठक द्वारा किया गया।

134.01 करोड़ की लागत से निर्मित संगमेश्वर गोविंद गुरु सेतु पुल की मिली सौगात

गुजरात से सटे डूंगरपुर के चीखली ग्राम पंचायत के बेडूआ गांव में माही-अनास ओर जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम संगमेश्वर ओर बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी के बीच सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान सरकार की ओर से हैंगिंग ब्रिज का काम करवाया गया है।  चीखली-आनंदपुरी सडक पर संगमेश्वर में माही नदी पर उच्च स्तरीय पुल बना है, जो प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा हैंगिंग ब्रिज है। जिसकी कूल लम्बाई 1.925 किलोमीटर लंबा है। इसके लिए स्वीकृत राशि में से सीआरएफ मद से 99.16 करोड़ एवं एसआरएफ से 34.85 करोड़ रुपए है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा जिले के दौरे के दौरान इसका लोकार्पण किया।

सफर होगा आसान, दूरियां होगी कम

इस पुल के शुरू होने से चिखली से बेडुवा की दूरी 4 किमी और बेडुवा से आनंदपुरी की दूरी 4 किमी होगी। आनंदपुरी से मानगढ़ की दूरी 8 किलोमीटर है। ऐसे में इस पुल के बन जाने से चिखली से मानगढ़ की दूरी केवल 16 किलोमीटर ही रह जाएगी। वर्तमान में चिखली से सागवाड़ा, परतापुर होकर मानगढ़ जाने के लिए 115 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। पुल के शुरू होने के बाद डूंगरपुर व बांसवाडा के लोगो का सफर आसान होने के साथ दुरिया भी कम होगी द्य इसके साथ ही ब्रिज के बनने से रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

कई अन्य सौगात

हैंगिंग ब्रिज के अलावा पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान डूंगरपुर जिले को ओर कई सौगात दी। जिसमें नेशनल हाइवे बांसवाड़ा -डूंगरपुर 927 ए के सुदृढीकरण कार्य का लोकार्पण, सोम-कमला-अम्बा-भीखा भाई सागवाडा फीडर व डूंगरपुर में फीडर नहर कार्य का शिलान्यास के साथ डूंगरपुर जिले में वृहद पेयजल योजनाएं भी शामिल है।

115.63 करोड द्वारा सोम कमला आम्बा बांध से भीखा भाई सागवाडा नहर में जल अपवर्तन कार्य का शिलान्यास कर 19224 हैक्टेयर कमाण्ड क्षेत्र में सिंचाई जल उपलब्ध करवाने की दी सौगात

डूंगरपुर जिले की आसपुर, साबला, सागवाडा, चिखली एवं गलियाकोट तहसीलों के 140 गाँवों की 27353 हेक्टेयर सिंचित करने के लक्ष्य से भीखा भाई सागवाडा नहर परियोजना परिकल्पित है। बांसवाडा जिले में माही नहरी तंत्र में 61 किमी प्रवाह उपरांत भीखा भाई सागवाड़ा नहर का उद्गम होता है। 120 किमी लम्बी विषम भौगोलिक स्थिति ध् डीप कटिंग क्षेत्रो में निर्मित इस नहर में मिट्टी ध् स्लोप बहकर नहर में गिरने अनेक नदीध्नाला क्रासिंग की विषम स्थिति, डीप कटिंग क्षेत्रो में कई जगहों पर वाटर लेवल ऊपर होने से वर्ष पर्यन्त जल भराव व भारी मात्रा में घास-फूस उग जाने के कारण जल प्रवाह में बाधा कई कारणों से नहर संचालन बाधित है तथा सिंचाई जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जल आपूर्ति बाधित कमाण्ड क्षेत्र में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में सोम-कमला-आम्बा बांध के अधिशेष जल को फीडर नहर के माध्यम से भीखा भाई सागवाडा नहर लाये जाने के कार्य हेतु राशि रु 125.00 करोड की बजट घोषणा की गई है।

कार्य अन्तर्गत सोम-कमला आम्बा बांध की बडौदा ब्रांच नहर के मÛपेजपदह ीमंक तमहनसंजवत के माध्यम से प्रारंभिक 6.5 ाउ लम्बाई में की रिमोडलिंग कर 8.6 ाउ पाईप फीडर के नवनिर्माण द्वारा भीखा भाई सागवाडा नहर के त्क् 44 ाउ पर सिंचाई हेतु 100 क्यूसेक जल अपवर्तन किया जाना है। वर्तमान में 95.00 ब्नेमब की मÛपेजपदह ब्ंदंस को रिमोडलिंग कर 195.00 ब्नेमब किया जाना प्रस्तावित है।

लाभान्वित क्षेत्रः परियोजना से आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले के भीखा भाई सागवाड़ा नहर परियोजना के कमाण्ड अन्तर्गत सागवाडा, चिखली एवं गलियाकोट तहसीलों का कमाण्ड क्षेत्र की लगभग 19224 हैक्टेयर कमाण्ड क्षेत्र में सिंचाई जल उपलब्ध कराया जा सकेगा।

478 युवाओं को हाथों हाथ दिए नियुक्ति पत्र : राज्य में युवाओं को पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से अधिकाधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है। इस क्रम डूंगरपुर जिले में गुरुवार को 168 पशु परिचर, 185 कनिष्ठ सहायक, 19 अनुदेशक, 45 कनिष्ठ अभियंताओं, 20 तृतीय श्रेणी लेवल-2 के अध्यापक, 4 संस्कृत शिक्षक, 5 टेक्नीशियन, 12 जीएनएम, 7 लाइब्रेरियन, 1 पुलिस विभाग, 1 आयुर्वेद विभाग, 3 सांख्यिकी संगणक, 4 सूचना सहायक, 4 आईसीडीएस नियुक्ति सहित 478  युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान लाभान्वित किया गया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!