डूंगरपुर/चौरासी थाना क्षेत्र के भीलवा पंचेला बीच का फला गांव में एक व्यक्ति की चाकू से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पड़ोसी युवक मौके से फरार हो गया। मृतक के बेटे ने आरोपी युवक पर आए दिन शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा करने और जान से मारने की धमकियां देने के भी आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस हत्या की वारदात को लेकर जांच कर रही है।
चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि वाडीलाल ढोली निवासी भीलवा पंचेला बीच का फला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें वाडीलाल ने बताया कि उसके पिता बैंड बजाने का काम करते थे। मंगलवार रात के समय उसके पिता भगवानलाल ढोली (45), मां लासा, बहन चंद्रिका, मौसी संगीता, नाना लक्ष्मण रात 10 बजे खाना खाकर घर में बातें कर रहे थे। उसी समय पड़ोसी गौरीशंकर पुत्र कुरा रोत हंगामा करते हुए उसके घर आया। गाली गलौच करते हुए दरवाजे पर लात मारी। जिस पर पिता भगवानलाल ने लाइट जलाकर दरवाजा खोला।
इसके बाद भगवानलाल घर के बाहर आया। गौरीशंकर ने उसके पिता के पेट में चाकू से हमला कर दिया। जिससे भगवानलाल की मांसपेशियां बाहर आ गई और लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। इसके बाद हमलावार गौरीशंकर मौके से भाग गया। घटना के बाद घायल भगवानलाल को सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर गए। जहां हालत खराब होने पर उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया। इस पर परिजन उसे गुजरात के मोडासा अस्पताल लेकर रवाना हुए। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस पर परिजन शव लेकर वापस डूंगरपुर पहुंचे। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। पुलिस ने मामले में आरोपी गौरीशंकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी गौरीशंकर की तलाश शुरू कर दी है।
बेटी की शादी के 8 दिन बाद पिता की हत्या
मृतक भगवानलाल ढोली की बेटी चंद्रिका की शादी 23 अप्रैल को हुई थी। शादी के 8 दिन ही हुए थे कि भगवानलाल की चाकू से वार कर हत्या कर दी। भगवानलाल के 2 बेटे वाडीलाल और विष्णु हैं, जबकि एक बेटी चंद्रिका है। शादी के बाद बेटी वापस अपने पिता को मिलने घर आई हुई थी। शादी संपन्न होने को लेकर परिवार के सभी लोग मिलकर बात कर रहे थे। व्यक्ति की हत्या के बाद परिवार में मातम छा गया।