सांसद राजकुमार रोत ने ग्राम पंचायत बिलिया बड़गामा में निर्मित इंडियन रोबिनहूड टंट्या भील लाइब्रेरी भवन का उद्घाटन किया

सागवाड़ा की ग्राम पंचायत बिलिया बड़गामा में पहुंचे सांसद राजकुमार रोत का क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया। यहां पधारे सांसद रोत ने ग्राम पंचायत स्तर से निर्मित हुई इंडियन रोबिनहूड टंट्या भील लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस दौरान सभी ने मालाएं पहनाकर सांसद रोत का आभार जताया।

इसके बाद सांसद राजकुमार रोत ने सभा को संबोधित किया और कहा कि यह भवन सिर्फ किताबों का घर नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सपनों का केन्द्र है। इस पहल से ग्राम पंचायत स्तर के बच्चों को कोचिंग के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, इन्हें अपने गांव से ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सरकारी सेवा में जाने का मौका मिलेगा और इस क्षेत्र का नाम रोशन होगा।

सांसद राजकुमार रोत

सांसद राजकुमार रोत ने अपने संबोधन के दौरान शिक्षा के साथ-साथ आर्थिक स्थिति को मजबूत करने, युवाओं को नशे-पत्ते से दुर कर स्वास्थ्य पर ध्यान देने और समाजिक स्तर पर एकजुट होकर अपने संवैधानिक हक-अधिकार के प्रति जागरूक रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम में पधारे भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन रोत, जिला अध्यक्ष अनुतोष रोत, राष्ट्रीय सदस्य कांतिभाई आदिवासी सहित समस्त पदाधिकारियों ने भी अपना वक्तव्य किया। 

आज मुख्य अतिथि डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत, भारत आदिवासी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन रोत, राष्ट्रीय सदस्य कांतिभाई आदिवासी, जिला अध्यक्ष अनुतोष रोत, जिला परिषद सदस्य माया कलासुआ, सागवाड़ा विधानसभा प्रभारी ललित भाई सुरेला, सागवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष व सरपंच आजाद भाई कलासुआ, काहेला सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, बीपीवीएम सदस्य व समस्त कार्यकर्ताओं सहित आमजन उपस्थित रहे।

सांसद राजकुमार रोत

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!