Dungarpur News : सदर थाना क्षेत्र के खेमारू गांव में दो बच्चों के पिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फोन करके पत्नी और बच्चों को माइंस में भरे पानी में नहाने बुलाया था, लेकिन खुद वहां नहीं पहुंचा। जब पत्नी और बच्चे घर लौटे तो युवक का शव घर में फंदे से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सदर थाना पुलिस के बताया की खेमारू गांव निवासी सुरता पत्नी कांतिलाल कटारा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया की वह उसका बेटा आकाश और बेटी पूजा घर पर थे। इस बीच मेरे पति कांतिलाल ने बेटे आकाश को फोन किया और हम सब को नहाने के लिए गांव के पास स्थित माइंस पर बुलाया। जिसके बाद मैं अपने बेटे और बेटी के साथ माइंस पर नहाने गई, लेकिन वहां पर पति कांतिलाल नहीं मिला। जब हम घर लौटकर आए तो कांतिलाल का शव फंदे पर लटका मिला।
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने चिल्लाने पर पड़ौसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।