डूंगरपुर जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में बिजली, पानी और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने पानी- बिजली और मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की। वहीं, काम में लापरवाही और ढिलाई बरतने पर पीएचईडी विभाग के एक्सईएन को नोटिस दिया गया है।
डूंगरपुर जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एडीएम कुलराज मीणा, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने भीषण गर्मी के मद्देनजर जिले में बिजली व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था व हीट वेव सहित अन्य मौसमी बीमारियों को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जलदाय विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में समर कॉन्टिनजेंसी प्लान में लापरवाही व हैंडपम्प खुदाई और मरम्मत कार्यों में ढिलाई बरतने पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने पीएचईडी विभाग के एक्सईएन को नोटिस जारी किया है। साथ ही सभी अधिकारियों को गर्मी के मौसम में बिजली, पानी व स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं।