उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में बिछीवाड़ा के सर्राफा व्यापारी सुरेश पंचाल की मौत के बाद मंगलवार को भी हंगामा जारी रहा। इस मामले में उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने कार्रवाई करते हुए एएसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया और एहतियातन ऋषभदेव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस हिरासत में मौत के बाद बढ़ा बवाल
पुलिस का कहना है कि सोमवार को बिछीवाड़ा के ज्वेलर सुरेश पांचाल की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों ने पुलिस के इस दावे को खारिज करते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस की मारपीट और टॉर्चर की वजह से सुरेश की मौत हुई है.
निलंबित पुलिसकर्मी
एसपी ने एएसआई सुखलाल मीणा, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश मीणा और महेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया। साथ ही, भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच एएसपी स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी।
मामले में परिजनों का आरोप
परिजनों ने पुलिस हिरासत में हुई मौत को संदिग्ध बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। प्रदर्शनकारियों के दबाव में प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।