5 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप, प्लाॅट का म्यूटेशन खोलने के लिए मांगी थी रिश्वत, रंगे हाथों पकड़ा

उदयपुर। एसीबी की टीम ने गुरुवार को उदयपुर के एक पटवारी राजेन्द्र कुमार मीणा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि पटवारी उदयपुर के ऋषभदेव पटवार मंडल में कार्यरत है। जिसने आवासीय भूखंड का ऑनलाइन म्यूटेशन खोलने और सत्यापित प्रति देने की एवज में 5 हजार रुपए की मांग की थी।

रिश्वत नहीं देने पर पटवारी बार-बार पीड़ित को परेशान कर रहा था। ऐसे में पीड़ित ने एसीबी टीम को मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद उदयपुर एसीबी के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में शिकायत की जांच की गई। जिसके बाद पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत ने ट्रेप कार्रवाई की।

आरोपी पटवारी राजेन्द्र कुमार मीणा पुत्र थावरचंद मीणा, निवासी नालिया फला बारा उदयपुर को रंगे हाथों 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी अधिकारियों के अनुसार आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में पटवारी से पूछताछ जारी है। साथ ही, पटवारी के आवास सहित अन्य ठिकानों पर भी तलाश की जा रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!