डूंगरपुर। जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने धम्बोला पावर हाउस के पास नाकेबंदी के दौरान शराब से भरी एक एम्बुलेंस को पकड़ा है| पुलिस ने एम्बुलेंस से शराब के 24 कार्टन जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है | फ़िलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |
धम्बोला थाना पुलिस के अनुसार डूंगरपुर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन स्वच्छता चलाया जा रहा है | इसी के तहत एक मुखबिर के जरिये एम्बुलेंस में शराब भरकर तस्करी की सुचना मिली थी | जिस पर धम्बोला थाना पुलिस की ओर से धम्बोला पावर हाउस के पास नाकेबंदी की जा रही थी |
इस दौरान डूंगरपुर की तरफ से आ रही तक एम्बुलेंस को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो एम्बुलेंस में शराब के कार्टन भरे हुए थे | जिस पर पुलिस ने एम्बुलेंस को जब्त किया | वही आबकारी अधिनियम में पुलिस ने एमपी निवासी एम्बुलेंस चालक सुनील को गिरफ्तार किया है |
पुलिस ने एम्बुलेंस से राजस्थान निर्मित शराब के 24 कार्टन बरामद किये है | फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है | जब्त शराब की कीमत करीब 3 लाख रूपये बताई जा रही है |