चितरी थाना पुलिस ने भेमई उपसरपंच पर धारदार हथियार से हमला कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को टॉप 10 वांछित बदमाश घोषित किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
घटना का विवरण
चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 14 अप्रैल को मनोज पुत्र कुबेर पाटीदार निवासी भेमई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके कृषि भूमि पारावला खेत पर काम चल रहा था और वह बाइक लेकर खेत पर काम देखने गए थे। खेत पर उनके चाचा दलजी पाटीदार, चचेरा भाई उज्जवल पाटीदार और कारीगर पहले से काम कर रहे थे। खेत पर काम खत्म होने के बाद मनोज बाइक लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर 3 बदमाश आए। बदमाशों ने उन्हें रोका और तलवार से हमला कर उनका मोबाइल लूट लिया।
पुलिस की कार्रवाई
मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि मामले में आरोपी संतोष (20) पुत्र मणिलाल मनात मीणा निवासी अंबाडा फला को कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है। मामले में उसके सहयोगी गणेश को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था और एक नाबालिग को डिटेन कर लिया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।