डूंगरपुर/बीटीपी से टूटकर बनी बीएपी (भारत आदिवासी पार्टी) की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार चौरासी से विधायक राजकुमार रोत बीटीपी की जगह बीएपी से उम्मीदवार होंगे।
बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने गुरुवार को पहली लिस्ट जारी की है। बीएपी की इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम चौरासी से विधायक राजकुमार रोत का है। वे 2018 विधानसभा चुनावों में बीटीपी से पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। उनके साथ सागवाड़ा से विधायक रामप्रसाद डिंडोर भी विधायक बने थे, लेकिन प्रतापगढ़ उपचुनाव के बाद से बीटीपी के दोनों विधायक पार्टी से अलग चल रहे थे।
6 महीने पहले ही दोनों विधायकों ने बीएपी नई पार्टी बना ली थी। बीएपी से राजकुमार रोत को तो टिकट मिल गया, लेकिन सागवाड़ा से विधायक रामप्रसाद डिंडोर के नाम का ऐलान पहली लिस्ट में नहीं हुआ है। आसपुर विधानसभा सीट से पिछली बार बीटीपी से उम्मीदवार रहे उमेश डामोर को ही फिर से मौका दिया गया है। ऐसे में उमेश डामोर दूसरी बार टक्कर देंगे। पिछले चुनावों में वे दूसरे नंबर पर रहे थे।
डूंगरपुर के चौरासी से विधायक राजकुमार रोत, आसपुर से उमेश मीणा, सिरोही की पिंडवाड़ा सीट से मेघाराम गरासिया, उदयपुर जिले की खेरवाड़ा से विनोद कुमार मीणा, उदयपुर ग्रामीण से अमित कुमार खराड़ी, सलूंबर से जीतेश कुमार मीणा, बांसवाड़ा के घाटोल से अशोक कुमार निनामा, चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी से फौजीलाल मीणा, प्रतापगढ़ से मांगीलाल मीणा और धरियावाद से थावरचंद मीणा को उम्मीदवार घोषित किया गया है।