डूंगरपुर/जीप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि 2 युवक घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। हादसा दोवड़ा थाना क्षेत्र के धावड़ी मोठ गांव के पास हुआ।
दोवड़ा थाना हेड कांस्टेबल वल्लभराम पाटीदार ने बताया की धावडी मोठ गांव के पास एक्सीडेंट की घटना हुई। वस्सी कराता फला निवासी प्रवीण (22) पुत्र अंबालाल कटारा, उसका भाई महेश कटारा और गोपाल कटारा तीनों बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर बातचीत कर रहे थे। उसी समय एक तेज रफ्तार जीप आईऔर तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक जीप लेकर मौके से फरार हो गया। गंभीर घायल तीनों युवकों को डूंगरपुर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद प्रवीण कटारा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल महेश कटारा ओर गोपाल कटारा को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।
पुलिस की ओर से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।